छपरा, दिसम्बर 10 -- एक ही स्कूल कैंपस में मिडिल और हाई दो-दो स्कूलों का संचालन प्रखंड में ऐसे आठ स्कूल हैं जहां एक ही परिसर में मिडिल और हाई दोनों स्कूल चल रहे गड़खा। एक संवाददाता कमरा एक लेकिन क्लास दो, बोर्ड एक लेकिन विषय दो। क्लास रूम एक लेकिन टीचर दो। पढ़ने में यह भले ही यह अटपटा लग रहा हो पर यह सरकारी स्कूल की सच्चाई है। वह भी किसी एक स्कूल की बल्कि कई स्कूलों की यह स्थिति है। प्रखंड में स्थित कई स्कूलों में एक कमरे में दो-दो क्लास लगाने पड़ते हैं। दरअसल यहां जगह एक ही स्कूल कैंपस में मिडिल और हाई दो-दो स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। इन स्कूलों को एक ही पाली में संचालित किया जाता है। प्रखंड में ऐसे आठ स्कूल हैं जहां एक ही परिसर में मिडिल और हाई दोनों स्कूल चल रहे हैं। इनमें बुनियादी फ़ेरूसा, उच्च माध्यमिक विद्यालय फ़ेरूसा, बोर्ड मध...