सुपौल, जुलाई 16 -- किशनपुर, एक संवाददाता। एक ओर सरकार जहां हर सहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर बड़े-बड़े दावा कर रहे हैं। लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है, शिक्षा विभाग भले ही ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है। लेकिन अधिकारियों की उदासीनता की वजह से आज भी कई जगह ग्रामीण स्कूल की लचर व्यवस्था से स्कूल आए बच्चे शिक्षक अपने आप को मायूस नजर आ रहे है। एक एसा ही मामला प्रखंड के शिवपुरी पंचायत के वार्ड सात स्थित नवसृजित प्राथमिक स्कूल मुशहरी टोला से जुड़ा है। दरअसल एक समुदायिक भवन में दो कमरे है। एक कमरे में आंगनबाड़ी तो दूसरे कमरे में नवसृजित प्राथमिक स्कूल का संचालन हो रहा है। यहां एक ही कमरे में एक से पांच तक की कक्षा चलती है। स्कूल में कुल 86 छात्राओं का नामांकन है। ...