नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- किआ इंडिया ने की अगस्त सेल्स का ब्रेकअप सामने आ गया है। कंपनी के लिए पिछले महीने उसकी 2 इलेक्ट्रिक SUV सेल्स 00 यूनिट पर सिमट गई। हालांकि, ये लगातार 5वां महीना जब इन कारों की सेल्स जीरो यूनिट की रही। किआ के इन दोनों मॉडल के नाम EV6 और EV9 हैं। दरअसल, अप्रैल से ही इन दोनों कारों की बिक्री जीरो यूनिट पर थमी हुई है। ये दोनों कार कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड हैं। यहां से कंपनी इसकी बुकिंग भी कर रही है। बता दें कि EV9 सिंगल चार्ज पर 561km और EV9 सिंगल चार्ज पर 663Km की रेंज देती है।2025 किआ EV6 फेसलिफ्ट की डिटेल किआ इंडिया ने हाल ही में नई किआ EV6 फेसलिफ्ट लॉन्च की है, जो अब सिर्फ सिंगल वैरिएंट GT-Line AWD में उपलब्ध है। अपडेट किए गए मॉडल में कुछ स्टाइलिंग बदलाव किए गए हैं, जैसे स्लीकर हेडलैंप, रीप्रोफाइल किए गए बंपर और...