मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एक ही अनुपस्थिति विवरणी में कुछ को मिला तो कुछ का वेतन लंबित है। अधिकारी का कहना कि तकनीकी चूक से कुछ का शिक्षकों का वेतन लंबित रह गया है। वैसे शिक्षकों को सभी कागजात के साथ बुलाया गया है। डीईओ ने 10 से 12 अक्टूबर के बीच निर्धारित शिड्यूल में शिक्षा भवन में इन शिक्षकों को आने का निर्देश दिया है। डीईओ ने कहा है कि डिजिटल वेतन भुगतान की प्रक्रिया में कई स्टेप पर तीन स्तर के ओटीपी को प्राप्त कर बदला जाता है। इस प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर चूक होने पर एक साथ प्राप्त अनुपस्थिति विवरणी में से कई शिक्षकों का भुगतान लंबित रह जाता है। ऐसे में इन शिक्षकों को निर्धारित फॉर्मेट में मांगी गई सूचनाओं को दर्ज करते हुए प्रखंडवार निर्धारित तिथि में पहुंचना है। इसमें वैसे शिक्षकों को नहीं आना है, जिन...