देवरिया, सितम्बर 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में दो एक्स-रे मशीन में एक मशीन से ही जांच हुई। दूसरी मशीन में खराबी आने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें डेढ़ से दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा, जबकि भीड़ अधिक होने से दस मरीजों को बिना जांच कराए निराश होकर लौटना पड़ा। वहीं आर्थो और ईएनटी, मेडिसिन, सर्जरी में लंबी कतार रही। इन स्थानों पर धक्का-मुक्की हुई। दवा और बिलिंग काउंटर पर लोगों को मशक्कत करनी पड़ी। मेडिकल कॉलेज में सोमवार को मरीजों की भीड़ रही। करीब तीन हजार मरीज इलाज कराने पहुंचे थे। सुबह साढ़े आठ बजे के बाद भीड़ बढ़ने लगी। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर 11 बजे तक लंबी कतार हो गई। दो हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इसके अलावा फालोअप में भी मरीज पहुंचे थे। दोनों एक्स-रे सेंटर पर सुबह तकनीशियन पहुंचे और काम शुरू किए। प...