सासाराम, जून 9 -- काराकाट, हिन्दुस्तान टीम। काराकाट थाना क्षेत्र के गोडारी व कंचनपुर टोला में रविवार की रात दो घरों से नगदी, जेवरात, कपड़ा सहित लगभग 25 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली गई है। घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार संजय, थानाध्यक्ष काराकाट भागीरथ कुमार पुलिस बल और डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छनबीन किये। बताया जाता है कि कंचनपुर टोला निवासी भूतपूर्व सैनिक सह जिला 20 सूत्री सदस्य वीरेन्द्र कुशवाहा के घर चोर रविवार की रात में ताला तोड़कर नगदी, जेवरात, कपड़ा सहित लगभग 20 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली है। गृहस्वामी घर में ताला बंद कर एक शादी समारोह में शामिल होने मध्यप्रदेश के इंदौर गए हैं। वहीं दूसरी ओर गोडारी निवासी मिथलेश साह के घर से 10 हजार रुपये नकदी, कपड़ा, जेवरात सहित लगभग पांच लाख रुपय...