हरदोई, जून 3 -- शाहाबाद। आंझी ओवरब्रिज के समीप स्थित पावर हाउस में किसानों ने वहां मौजूद जेई को ज्ञापन दिया। बिजली समस्या बताई। उसके समाधान के लिए आवाज उठाई। बताया कि ट्रांसफार्मर एक हफ्ते से फुंका पड़ा है। इससे नींद हराम हो गई है। भारतीय किसान यूनियन क्रांति के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जेई मनोज कुमार यादव को समस्या से अवगत कराया। उन्हें चार सूत्री ज्ञापन दिया। मांग रखी कि सभी 6 फीडरों पर लाइट कम दी जाती है। बिजली पूर्णत: 18 घंटे उपलब्ध कराई जाए। परेशान लोगों का हवाला देते हुए कहा ग्राम कठमा में 10 किलोवाट का ट्रांसफार्मर एक हफ्ते से फुंका पड़ा है। इसलिए तत्काल वहां 25 किलोवाट का ट्रांसफार्मर रखा जाए। ग्राम पंचायत गढ़ेपुर, नसीरपुर, बेहटाकोला, हिरौली कुतुबनगर गांव में 11 हज़ार वोल्टेज की लाइनें किसानों...