नैनीताल, जून 27 -- भवाली। बेतालघाट की सिरोड़ी ग्रामसभा में पिछले एक हफ्ते से मोबाइल में नेटवर्क नहीं आने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीण छतों और पहाड़ी पर जाकर अपने परिचितों से बात करने को मजबूर हैं। पूर्व ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने बताया कि गांव में मोबाइल नेटवर्क की समस्या बनी हुई है। नेटवर्क नहीं आने से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में परेशानी उठानी पड़ रही है। वर्तमान में लोग हर काम के लिए मोबाइल पर निर्भर हैं। ऐसे में नेटवर्क नहीं होना चिंताजनक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...