नई दिल्ली, मई 17 -- Railway stock Texmaco Rail: बीते शुक्रवार को बाजार में सुस्ती के बीच रेलवे सेक्टर से जुड़ी कंपनी- टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर 5.49% बढ़कर 163.25 रुपये पर पहुंच गया था। 7 अप्रैल 2025 को शेयर 115.10 रुपये के निचले स्तर पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 296.60 रुपये है। पिछले एक सप्ताह में यह शेयर 26% से अधिक बढ़ गया है।डिविडेंड की सिफारिश बीते सप्ताह ही टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग ने मार्च तिमाही के नतीजे और डिविडेंड का ऐलान किया था। कंपनी ने 75% डिविडेंड की सिफारिश की है। टेक्समैको रेल 1 रुपये के प्रत्येक पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर पर 0.75 पैसे का डिविडेंड देने वाली है। एजीएम में मंजूरी मिलने पर इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड टेक्समैक...