भागलपुर, जनवरी 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर के स्केल 10 से स्केल 11 में प्रोन्नति की अधिसूचना एक हफ्ते में जारी कर दी जाएगी। विवि प्रोन्नति को लेकर काफी गंभीर है। इससे विवि की शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त होगी। टीएमबीयू शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के बेहतर हितों की अभिवृद्धि के लिए संकल्पित हैं। रोजगारपरक कोर्स की दिशा में टीमएमबीयू लगातार प्रयास में है। यह बातें 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर टीएमबीयू परिसर में कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने झंडोत्तोलन के बाद संबोधन में कही। झंडोत्तोलन के पूर्व कुलपति ने विवि परिसर स्थित तिलकामांझी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। एनसीसी कैडेटों के मार्च पास्ट किया। एनसीसी के मेजर डॉ. रजी इमाम और कैप्टन राजेश नंदन के नेतृत्व में कैडेटों ने कुलपति क...