फरीदाबाद, सितम्बर 14 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठगी पर शिकंजा कसते हुए फरीदाबाद पुलिस ने बीते एक सप्ताह में 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 10 मामलों का निस्तारण कर 27.69 लाख रुपये बरामद किए, जबकि 452 शिकायतें भी हल की गईं। रविवार को जारी बयान में पुलिस उपायुक्त साइबर अभिषेक जोरवल ने यह दावा किया। उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में साइबर थानों की टीम ने 6 से 12 सितम्बर के बीच यह कार्रवाई की। इस दौरान 32 साइबर अपराधी काबू कर 27,69,249 रुपये बरामद किए गए। साथ ही 452 शिकायतों का समाधान करते हुए 4,25,979 रुपये रिकवर किए गए और 11,43,970 रुपये विभिन्न खातों में फ्रीज कराए गए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शिवराम, सीताराम चौधरी, अशोक यादव, प्रवीन चौधरी, सरफराज, खालिद, राशिद, गौरव कुमार, पवन कुमार, हरिश वर्मा, मुजफ्फर हुसैन, ...