नई दिल्ली, जनवरी 16 -- आईएफसीआई लिमिटेड के शेयरों में गजब की तेजी देखने को मिल रही है। एक हफ्ते में ही आईएफसीआई लिमिटेड के शेयर 26 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 10 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 62.98 रुपये पर पहुंच गए। आईएफसीआई लिमिटेड (IFCI) के शेयरों में यह उछाल सेबी चीफ तुहिन कांत पांडे के कमेंट्स के बीच आया है। सेबी प्रमुख ने कहा है कि कैपिटल मार्केट्स रेगुलेटर इस महीने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के बहु-प्रतीक्षित आईपीओ को मंजूरी दे सकता है। IFCI का NSE पर है दांवआईएफसीआई लिमिटेड (IFCI) की स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL) के जरिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी है। दिसंबर 2025 तिमाही के आखिर में स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की NSE में 4.4 पर्सेंट हिस्सेदार...