मधेपुरा, अप्रैल 26 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना के बाद से फलों की खेप स्थानीय मंडी में नहीं पहुंचने के कारण दामों में उछाल आने की आशंका जतायी जा रही है। एक सप्ताह के अंदर सेब के दाम में प्रति किलो 60 से 70 रुपये प्रति किलो वृद्धि हो चुकी है। शहर के थोक वक्रिेता के अनुसार फिलहाल कोल्ड स्टोरेज में रखे फलों की पुराने दामों पर बक्रिी हो रही है। फलों का ट्रक नहीं पहुंचने पर दाम में वृद्धि हो सकती है। मालूम हो कि पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना के बाद से जम्मू कश्मीर से आने वाले फलों और ड्राय फ्रूट्स के दामों में उछाल आने आशंका जतायी जा रही है। पिछले एक सप्ताह के अंदर सेब के दाम में ही 60 से 70 रुपये की वृद्धि हो चुकी है। नारंगी के दामों में भी प्रति किलो करबी 60 रुपये की वृद्धि हो चुकी है। इसी तरह अंगूर के दाम में ...