गढ़वा, जुलाई 23 -- कांडी। बीडीओ राकेश सहाय ने मंगलवार को प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए। बीडीओ ने सभी डीलरों को निर्देश देते हुए कहा कि तीन महीने जून, जुलाई और अगस्त का राशन एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करेंगे। मई महीना के चना दाल का वितरण भी एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित करें। वैसे बहुत से डीलर राशन और दाल का वितरण कर चुके हैं। उसके बाद भी जो डीलर अभी तक वितरण नहीं किए हैं वह जल्द वितरण करें। साथ ही बीडीओ ने सभी डीलरों को निर्देश दिया कि अयोग्य व सक्षम लाभुक जो राशन का उठाव कर रहे हैं उन्हें चिन्हित कर उन्हें डिलीट करने की कार्रवाई करें। बैठक में डीलर संघ के प्रखंड कोषाध्यक्ष प्रबोध कुमार सिंह, एजीएम शाहिद अंसारी, डीलर कमलेश कुमार, संजय कुमार गुप्ता, अक्षयवर विश्वकर्मा सहित कई अन्य डीलर उपस्थि...