मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। बीआरएबीयू में पैट 2023-24 का रिजल्ट एक हफ्ते में जारी होने की संभावना है। रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा ने बुधवार को बताया कि रिजल्ट तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इसे जारी कर दिया जायेगा। बीआरएबीयू में अक्टूबर में पैट की परीक्षा हुई थी। सितंबर में हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक हो जाने के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद दूसरी बार पीएचडी की प्रवेश परीक्षा हुई थी। एक हजार से अधिक छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...