चित्रकूट, अप्रैल 18 -- चित्रकूट, संवाददाता। पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में एसपी अरुण सिंह ने अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाही बरतने वाले थाना व चौकी प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाई। उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देश दिए। थाना, चौकी व शाखा प्रभारियों के कार्यों का मूल्यांकन भी किया। कहा कि मनमानी संख्या में आरोपपत्र एवं अंतिम रिपोर्ट लंबित है। जिनको एक सप्ताह के भीतर न्यायालय में दाखिल कराएं। एसपी ने कहा कि आईजीआरएस समेत अन्य माध्यमों से आने वाले प्रार्थनापत्रों का निस्तारण समय से किया जाए। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। लोगों को एक ही समस्या के लिए बार-बार दौड़ न लगानी पड़े। ऑपरेशन कन्विक्शन एवं त्रिनेत्र के तहत की जा रही कार्रवाई में तेजी लाते हुए उनको अवगत कराया जाए। जिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने की जर...