गोरखपुर, अगस्त 8 -- चौरीचौरा/झंगहा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने ही गांव के एक युवक पर अपनी नाबालिग पुत्री को एक सप्ताह में दूसरी बार भगा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी ने झंगहा पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। महिला ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसके गांव का युवक उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को 2 अगस्त को भगा कर ले गया था। जिसकी शिकायत झंगहा थाना में की थी। झंगहा पुलिस ने उसकी लड़की को बरामद करके सुपुर्द कर दिया था, लेकिन आरोपी युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे युवक का मनोबल बढ़ गया और युवक दोबारा 7 अगस्त की रात पुत्री को लेकर फिर भाग गया है। महिला का कहना है कि आरोपी युवक अपने चाचा के साथ मिलकर उनकी पुत्री को बेच सकता है या उससे गलत...