लखनऊ, अक्टूबर 7 -- गोमतीनगर पुलिस ने एक हफ्ते में डॉक्टर समेत दो से चेन लूट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से लूटी गई चेन के टुकड़े, 49 हजार रुपये और वारदात में इस्तेमाल बाइक बारमद की गई है। पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों में ठाकुरगंज इलाका रहने वाला मजहर और सआदतगंज झरियन तालाब वजीरबाग निवासी फैसल है। मजहर की ट्रेडर्स की दुकान है और फैसल ड्राइवर का काम करता है। दोनों ने 28 सितंबर को गोमतीनगर के विशालखंड में हिरालाल यादव की चेन लूटी थी। इसके बाद छह अक्टूबर को विरामखंड निवासी डॉ. सौयेंद्र विक्रम सिंह की चेन लूटी थी। सीसी फुटेज के आधार पर दोनों के ट्रेस किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...