अल्मोड़ा, नवम्बर 27 -- सोमेश्वर। तहसील के लोद घाटी में गुलदार की दहशत से लोग परेशान हैं। एक सप्ताह में गुलदार चार मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। लोगों ने गांव में पिंजरा लगाने और प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की है। लोद घाटी के बिलौरी, ढामुक तोक, बयाला खालसा, दियारी आदि गांवों में गुलदार की दहशत काफी बढ़ गई है। एक सप्ताह के भीतर गुलदार ने पान सिंह नेगी व भुवन चंद्र भट्ट के बैल और आशा नेगी व नारायण राम की बछिया को निवाला बना लिय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...