कन्नौज, अक्टूबर 18 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के स्वरूप रोड पर अधिवक्ता के साथ मारपीट कर नगदी लूटने के मामले में एक सप्ताह बाद शनिवार को कोतवाली पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज की है। नगर के मोहल्ला सराफान निवासी अधिवक्ता मुकेशचंद्र पांडेय पुत्र स्व.जगदीश चंद पांडेय ने बताया कि 11 अक्तूबर को वह अपने निर्माणाधीन आवास ककरारी तालाब के विपरीत सौरिख रोड से ताला लगाकर जैसे ही आवास वाली तरफ से अपने घर की ओर करीब 20 से 25 मीटर चला था, कि तभी उसकी मोटर साइकिल चलाने के दौरान तीन अज्ञात व्यक्ति आए। उनमें से एक व्यक्ति ने बाइक रोकने का इशारा किया तो उसने बाइक नहीं रोकी तो दूसरे व्यक्ति ने उसके मुंह पर घूंसा मार दिया। जिससे वह बाइक सहित गिर गया। तीसरे व्यक्ति ने उसकी जेब में रखे मजदूरों का भुगतान करके शेष बचे हुए 7200 रुपये झपट्टा मारकर छीन लिए और तीनों ...