रायपुर, नवम्बर 18 -- छत्तीसगढ़ के सुरक्षाबलों को आज बड़ी सफलता मिली है। आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे क्षेत्र में आज कुख्यात नक्सली मादवी हिडमा मारा गया। अपनी दहशत से आतंक का पर्याय बन चुके हिडमा के अलावा उसकी पत्नी राजे राजे उर्फ रजक्का को भी फोर्स ने मार गिराया है। हिडमा पर 1 करोड़ का इनाम था। हिडमा की मौत के बाद दक्षिण बस्तर नक्सलमुक्त हो जाएगा। इस बीच एक बात और पता चली है कि छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने एक हफ्ते पहले ही हिडमा की मां से मुलाकात कर उसे मुख्यधारा में लौटने को कहा था, पर उसने एक न सुनी और आज उसका खात्मा हो गया।एक सप्ताह पहले हिडमा की मां से मिले था गृह मंत्री विजय शर्मा नक्सलियों की मिलिट्री विंग PLGA बटालियन नंबर-1 का प्रमुख और केंद्रीय समिति सदस्य माडवी हिडमा और उसकी पत्नी मुठभेड़ में मारी गई। इस मुठ...