गढ़वा, नवम्बर 22 -- बिशुनपुरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के सारो गांव स्थित पीराटांड़ निवासी अनिल पाल की पत्नी शर्मिला देवी की भी मौत हो गई। 10 वर्षीय बेटे अंकित पाल की मौत रांची में एक निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में पिछले 17 नवंबर को हो गई थी। मामला प्रकाश में आने के बाद 18 नवंबर को मेडिकल टीम पीड़ित परिवार के घर जाकर जांच की थी। उसके बाद शर्मिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी मौत से परिवार और गांव में गहरा शोक है। उक्तपरिवार के पांच लोगों के अज्ञात बीमारी के चपेट में आ गए हैं। उनमें मां और बेटे की मौत हो गई। बाकी सदस्यों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। परिजनों ने बताया कि परिवार में फिलहाल पिता अनिल पाल, उसकी 13 वर्षीया बेटी मधु कुमारी और छह वर्षीय आरती कुमारी भी बीमार हैं। सभी का पैर में सूजन है। तबीयत बिगड़ने पर बीमार पिता अपने ...