उन्नाव, फरवरी 16 -- नवाबगंज। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में करीब एक सप्ताह से मरीजों की शुगर की जांच नहीं हो रही है। जिससे मरीज महंगे दामों पर जांच कराने को मजबूर हैं। नवाबगंज सीएचसी में विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिये करीब एक पखवाड़े से चल रहे मरम्मतीकरण का काम किया जा रहा है। जिसके चलते पैथोलॉजी कमरा बंद चल रहा है।ऐसे में मरीजों की जांचें प्रभावित हो रही है। हालांकि अस्पताल प्रशासन द्वारा ईटीसी वार्ड में पैथोलॉजी की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। जहाँ पर बिना डायग्नोस्टिक मशीनों के बगैर की जाने वाली ब्लड, यूरिन , एचआईवी, हेपेटाइटिस, डेंगू, मलेरिया, विडाल आदि जांच तो हो रही हैं लेकिन ट्रू-नॉट, माइक्रो स्कोप, ईएसआर मशीनें बंद होने से इन मशीनों द्वारा होने वाली जांचे नहीं हो रही हैं। ऐसे में मरीजों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। वही कई बार ...