भदोही, जुलाई 10 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कृषि विभाग द्वारा इस वर्ष 1720 किसानों में कुल 523 कुंतल धान का बीज वितरण हो चुका है। छह बीज गोदामों से कृषक धान का बीज क्रय कर चुके हैं। धान की खेती करने वाले कृषक विभाग में अपना अभिलेख जमा कर बीज क्रय कर लिए हैं। इस वर्ष करीब 52 हजार हेक्टेयर में धान फसल की रोपाई होगी। जिले में 95 फीसदी से ज्यादा किसान धान की रोपाई कर चुके हैं। जिला कृषि अधिकारी ईरम ने बताया कि जो किसान पीएम निधि में अपना पंजीयन कराएं हैं और लाभान्वित हो रहे हैं उन्हें ही उचित दर पर धान बीज मिला है। यदि एक ही गांव में चार सौ बीघा धान की खेती एक ही बेराइटी की होती है तो वहां के किसानों को 90 फीसदी तक अनुदान का लाभ मिला है। कृषक पीएम सम्मान निधि वाले रजिस्ट्रेशन का अभिलेख दिखाकर बीज क्रय कर लिए हैं। बताया कि इस वर्ष बारिश विलंब से ह...