भदोही, दिसम्बर 27 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। नथईपुर-इमामगंज मार्ग पर प्रभावित कुल एक हजार 62 किसानों में करीब 18 करोड़ का मुआवजा दिया जाएगा। मुआवजा देने को लेकर लोक निर्माण विभाग एवं राजस्व की संयुक्त टीम ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। करीब 63 करोड़ 46 लाख की लागत से बनी ज्ञानपुर से नथईपुर-इमामगंज मार्ग में अपनी जमीन देने वाले प्रभावित किसानों को शीघ्र ही मुआवजा मिलेगा। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग संदीप कुमार सरोज ने बताया कि नथईपुर-इमामगंज मार्ग पर चौड़ीकरण कार्य में कुल 1062 किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है। सभी किसानों को मुआवजा देना तय किया गया है। करीब 18 करोड़ मुआवजा दिया जाएगा। दो से तीन दिनों में किसानों को मुआवजा वितरित कर दिया जाएगा। इस मार्ग पर 16 गांव के 1062 किसानों को 18 करोड़ मुआवजा दिया जाएगा। राजस्व विभाग और लोक निर्माण विभाग...