लखनऊ, मई 24 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अगले वर्ष अप्रैल तक कराए जाने की तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। तमाम ग्राम पंचायतों व राजस्व गांवों के शहरी क्षेत्रों में शामिल होने के बाद अब नए सिरे से पुनर्गठन किया जाएगा। वर्ष 2021 में हुए पंचायत चुनाव के बाद कई जिलों में नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत व नगर निगम बनने के कारण सीमा विस्तार हुआ है और तमाम गांव शहरी क्षेत्र में चले गए हैं। ऐसे में अब एक हजार से कम आबादी वाले गांवों को बगल की ग्राम पंचायतों में शामिल किए जाने की तैयारी की जा रही है। पंचायतीराज विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार ने बताया कि एक हजार की आबादी पर एक ग्राम पंचायत होगी। ऐसी ग्राम पंचायत जिसका केवल एक राजस्व गांव नगरीय निकाय में समाहित हो गया है और केवल एक ही राजस्व गांव बचा है और वह ग्राम पंचायत...