नोएडा, मार्च 13 -- नोएडा, संवाददाता। जिले में गुरुवार को लगभग एक हजार से अधिक स्थानों पर होलिका दहन किया गया। इस दौरान लोगों ने श्रद्धाभाव और विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की। वहीं, शुक्रवार को रंगों का त्योहार मनाया जाएगा। नोएडा- ग्रेटर नोएडा में महिलाएं सुबह से ही पूजा की थाली लेकर होलिका दहन स्थलों पर पहुंचीं। घरों में बनाए पकवानों का होलिका को भोग लगाकर देवी-देवताओं की पूजा की। दिनभर पूजन के बाद शाम में जयकारों के साथ होलिका दहन किया गया । लोगों ने जौं की बालियों को भूनकर एक दूसरे को होली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दीं। शहर के सेक्टर-11, सेक्टर-52 , सेक्टर-62 , सेक्टर-82 केंद्रीय विहार, सेक्टर-26, 28,12, 22, 71, 75, छिजारसी, भंगेल, सलारपुर, होशियारपुर, बरौला, हरौला, सर्फाबाद, नवादा, बहलोलपुर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अनेक सोसाइटियों में ...