प्रयागराज, मई 22 -- प्रयागराज। समाज कल्याण विभाग से संचालित व अनुदानित प्रदेश के 489 प्राथमिक स्कूलों में एक अप्रैल 2005 से पूर्व नियुक्त एक हजार से अधिक शिक्षकों को अन्य विभागों के अनुदानित शिक्षकों की तरह पेंशन, पारिवारिक पेंशन की सुविधा मिलने की उम्मीद जगी है। समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण की ओर से 17 फरवरी 2025 को निदेशक को भेजे पत्र पर तीन सदस्यीय समिति गठित कर इस मसले पर सुझाव मांगा गया था। इस बाद गठित समिति के सदस्य समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक/कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार पांडेय, उप निदेशक केएल गुप्ता एवं उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री रामानन्द विश्वकर्मा की कमेटी गठित हुई, जिसकी बैठक पिछले दिनों हुई। बैठक में यह बात सामने आई कि बेसिक शिक्षा...