बाराबंकी, सितम्बर 13 -- रामसनेहीघाट। मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान करने की घोषणा के बाद शनिवार को दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक आभार पत्र प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा को सौंपा। शिक्षकों ने पूरे मंत्र मंडल को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्य मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि शिक्षा किसी भी देश के विकास की नींव है। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयत्न कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी स्थानीय नगर पंचायत में एक दर्जन विद्यालयों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ते हुए एलसीडी, मॉनिटर, बैटरी युक्त इनवर्टर लगवाकर वाई-फाई कनेक्शन से जोड़ा गया है। श्री शर्मा ने घोषणा की कि शीघ्र विधानसभा क्षेत्र के 100 विद्यालयों को भी ऑ...