बरेली, सितम्बर 16 -- पीएचडी की फर्जी मानद उपाधि तमाम ऑनलाइन फर्जी संस्थाएं बांट रहीं है। इसी तर्ज पर सोशल मीडिया पर अब फर्जी राज्य अध्यापक पुरस्कार भी आ गया है, इसके लिए शिक्षक को कुछ करने की जरूरत नहीं, बल्कि एक हजार रुपये देकर इसे ले सकते हैं। दरअसल राज्य अध्यापक पुरस्कार प्रदेश का सबसे बड़ा शिक्षक सम्मान है, जो बहुत कठिन, पारदर्शी, निष्पक्ष और लंबी प्रक्रिया से गुजरने के बाद कुछ चुनिंदा अध्यापकों को राज्यपाल, मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के द्वारा विशाल आयोजन में दिया जाता है। वहीं ऑनलाइन सोशल मीडिया में फर्जी मिल रहे पुरस्कार पर शिक्षकों ने चिंता व्यक्त करते हुए फर्जी डिग्रियों, सम्मानों पर सख्ती से एक्शन लेने की मांग की है। शिक्षकों का कहना है कि अगर अभी सख्ती नहीं की गई तो जल्द ही देश का सबसे बड़ा सम्मान भारत रत्न, परमवीर चक्र, पद्मभ...