नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- दिल्ली में पानी के बिलों में देरी शुल्क (एलपीएससी) की माफी योजना बुधवार से शुरू होगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। इसके साथ ही पानी के घरेलू अवैध कनेक्शन को वैध कराने के लिए 25 हजार की जगह केवल एक हजार रुपये देने होंगे। व्यवसायिक कनेक्शन के लिए 61 हजार की जगह पांच हजार रुपये लिए जाएंगे। माफी योजना के तहत आगामी 31 जनवरी तक पानी का बिल जमा करने पर देरी शुल्क 100 फीसदी माफ होगा। वहीं एक फरवरी से 31 मार्च के बीच पानी का बिल चुकाने पर देरी शुल्क में 70 फीसदी की माफी मिलेगी।ब्याज पड़ रहा था भारी जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि दिल्ली में पानी के ज्यादा बिल आने से लोग परेशान थे। उसका एक कारण जल बोर्ड का भारी ब्याज है। ब्याज पर ब्याज लगकर वह साल का लगभग 80 फीसदी ब्याज हो जाता था। उन्होंने कहा...