बागपत, जून 18 -- शहर की शेख बाहूद्दीन की मजार पर मंगलवार की दोपहर दो युवकों के बीच एक हजार रुपये के विवाद में झगड़ा हो गया। दोनों के बीच मारपीट हुई। जिसके बाद युवक ने तमंचे से दूसरे युवक पर जान से मारने की नियत से फायर झोंका। गनीमत रही कि युवक नीचे बैठ गया और उसे गोली नहीं लगी। गोली मजार की दीवार में फंस गई। गोली चलाने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि शहर के केतीपुरा मोहल्ला निवासी युवक जावेद ने पड़ौसी युवक उस्मान को एक हजार रुपये उधार दिए थे। मंगलवार की दोपहर उस्मान शेख बाहूद्दीन की मजार के पास खड़ा था। तभी जावेद वहां पहुंच गया। उसने उस्मान पर तकादा किया, तो उसने रुपये देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते स्थिति मारपीट...