औरंगाबाद, जून 1 -- सड़क दुर्घटना में मौत होने पर बीमित मृतक व्यक्ति की पत्नी को एसबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय, औरंगाबाद ने 20 लाख रुपए का चेक सौंपा। एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार ने जहानाबाद शाखा द्वारा वैयक्तिक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत बीरेंद्र कुमार शर्मा की पत्नी बबीता कुमारी को 20 लाख रुपए का चेक दिया। उन्होंने परिवार को हुई अपूरणीय क्षति के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक मनीष कुमार, क्षेत्र पदाधिकारी निशा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। बताया गया कि बीरेंद्र कुमार शर्मा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कल्पा खुर्द में विज्ञान के शिक्षक के तौर पर कार्यरत थे। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक, जहानाबाद शाखा से एक हजार रुपए का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस करवाया था। इसके तहत सालाना प्रीमियम पर व्यक्ति को 20 लाख रुपए की बीम...