अलीगढ़, नवम्बर 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ व मथुरा जिले के एक हजार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इन युवाओं के चरित्र पर से हिंसा भड़काने, बलवा आदि की धाराओं में दर्ज मुकदमे का दाग हटेगा। अग्निवीर योजना के विरोध में वर्ष 2022 में इन दोनों जिलों में हिंसा भड़की थी। मामले में अलग-अलग थानों में सात मुकदमे दर्ज किए गए थे। अब शासन स्तर से इन मुकदमों को वापिस लिए जाने के संबंध में जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। 17 जून 2022 को अलीगढ़ के यमुना एक्सप्रेस-वे पर अग्निवीर भर्ती के विरोध में बड़ी संख्या में युवा एकत्रित हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने हंगामा और वाहनों में तोड़फोड़ कर दी थी। अलीगढ़ की टप्पल थाने की जट्टारी पुलिस चौकी को आग लगा दी थी। 12 निजी वाहनों को फूंक दिया गया था। पुलिस ने हिंसा के लिए रोका तो उन पर भी हमला कर दिया था। जिस...