रुद्रपुर, जनवरी 30 -- सितारगंज, संवाददाता। ग्राम सभा तिलियापुर में आनंदनगर गांव के करीब एक हजार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बीएलओ ने वन भूमि का हवाला देते हुए नाम हटाए हैं। उन्होंने इसको लेकर बीडीओ के समक्ष विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों ने आपत्ति का निस्तारण दो दिन के भीतर न होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने बीडीओ को बताया कि ग्राम आनंदनगर में वर्ग एक क की भूमि में ग्रामीण बसे हैं। इसके अलावा कई परिवार 90 वर्ष के लिए दी गई पट्टे की भूमि पर बसे हैं। पट्टे की भूमि के नवीनीकरण के लिए वन विभाग में फाइलें जमा की गयी हैं, जो प्रक्रिया में चल रही हैं। ग्रामीणों ने कहा कि मतदाता सूची में जगतारपुर, टिब्बी के ग्रामीणों के नाम अंकित हैं। यह गांव वन भूमि में बसे हैं। बताया कि उन्होंने आपत्ति...