प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 17 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के विशेषज्ञों की टीम ने ट्रांसफॉर्मर को जलने से बचाने का सूक्ष्म रास्ता खोज निकाला है। अब जनपद में पहले चरण में करीब एक हजार बड़े ट्रांसफॉर्मर पर निगम की टीम टेललेस फ्यूज को लगा रही है। नए फ्यूज लगने के बाद लो टेंशन और एचटी केबल जलने से यह फ्यूज बचाव करेगा। निगम के उच्च अधिकारियों के आदेश पर शहरी के साथ ही सभी तहसीलों के प्रमुख उपकेंद्र के आसपास फ्यूज लगाया जा रहा है। वाराणसी ट्रांसमिशन की सलाह के बाद जनपद के 64 विद्युत उपकेंद्र के आसपास 440,250, 150 केवीए के ट्रांसफॉर्मर में टेललेस फ्यूज लगाया जा रहा है। कॉपर, तांबा, एल्मुनियम, लोहे के मिश्रण से बना मानव के बाल से भी पतला यह फ्यूज ट्रांसफॉर्मर को जलने से बचाने के साथ ही लो टेंशन व एचटी केबल को जलने से बचा रहा ...