कौशाम्बी, मई 29 -- नगर पालिका परिषद भरवारी में रिद्धि-सिद्धि फाउंडेशन द्वारा संचालित 15 दिवसीय समर कैंप का समापन बुधवार की रात हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चायल व संजय गुप्ता की दोनों बेटियां रिद्धि-सिद्धि रहीं। बुधवार रात 8 बजे शुरू कार्यक्रम देर रात तक चला। इस दौरान बच्चों ने समर कैंप में जो 15 दिनों में सीखा, उसकी शानदार प्रस्तुति मंच के माध्यम से दी। बच्चों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए संस्थान के चेयरमैन संजय गुप्ता ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को रचनात्मकता, अनुशासन और जीवन कौशल सिखाने के उद्देश्य से इस समर कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया था। 15 दिवसीय समर कैंप में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित प्रसिद्ध भाजन गायक मनोज गुप्ता द्वारा बच्चों ने शास्त्रीय और आधुनिक संगीत की बारीकियां सीखी।...