पूर्णिया, फरवरी 5 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता।बिजली विभाग ने बकाये भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ता को नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है। जिन उपभोक्ताओं को नोटिस किया गया है उनमें बड़े बकाएदार और हठी बकाएदार भी हैं। ऐसे बकायेदारों की संख्या कम से कम 5 लाख बताई जा रही है। इन बकाएदारों को जल्द से जल्द बिजली बिल जमा करने को कहा गया है अन्यथा कनेक्शन काट देने की चेतावनी दी गई है। एसएमएस और ईमेल के माध्यम से नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी के पूर्णिया विद्युत प्रमंडल के पूर्णिया एवं कटिहार जिले के सरकारी, गैर सरकारी एवं निजी स्तर के डोमेस्टिक एवं कामर्शियल उपभोक्ताओं को नोटिस भेजा गया है। बिजली विभाग ने एक तरफ जहां ऑनलाइन भुगतान लेना तेज करवा दिया है वहीं मीटर रीडर को भी ग्राहकों से ऑनलाइन करवाने का निर्देश दिया गया है। पहले बि...