सहारनपुर, फरवरी 2 -- नगर निगम ने टैक्स बकायादारों से बकाया वसूली अभियान तेज कर दिया है। नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर एक हजार बकायादारों को कुर्की नोटिस भेजे गए हैं। करअधीक्षक सुधीर शर्मा ने बताया कि नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर महानगर के एक हजार से अधिक टैक्स बकायादारों को कुर्की नोटिस भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि अब बडे़ ही नहीं अन्य बकायादारों को भी नोटिस भेजे जा रहे है तथा अन्य बकायादारों को भी कुर्की नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने जीआईएस सर्वे के बाद अपनी सम्पत्ति के बिल प्राप्त करने वाले भवन स्वामियों से अपील की है कि वे अपना टैक्स अविलंब जमा करायें और 12 प्रतिशत ब्याज से बचे। जिन भवन स्वामियों को बिल प्राप्त नहीं हुए हैं वे निगम पहुंचकर हाउस टैक्स विभाग से बिल प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि जीआईएस सर्व...