एटा, जुलाई 2 -- धरा को हरा-भरा करने के लिए संगठन, समाजसेवी आगे आ रहे हैं। समाजसेवी मानवेन्द्र सिंह चौहान मनु ने नई मुहिम के तहत जिलेभर में एक हजार पौधे लगाए और उन पौधों की देखभाल भी की जाएगी। वह जिले के युवा साथियों के साथ एक वृक्ष मनु या फिर से अपने नाम से लगाएं और संरक्षण भी करेंगे। पौधे को जीवित रखने के लिए भी हरसम्भव प्रयास करेंगें। मानवेन्द्र सिंह चौहान मनु ने कहा हर किसी को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। बताया कि युवा साथियों के साथ मिलकर गांव-गांव जाकर पौधारोणप करेंगे और लोगों को भी पौधारोपण करने के लिए जागरूक करेगे। बताया कि जन्म दिवस के अवसर पर एक पौधा जरूर लगाएं और संरक्षित करने का भी संकल्प लें, जिससे हरियाली बढ़ सके। बताया कि टीम के साथ मिलकर फलदार, छायादार और औषधीय पौधे लगाएंगे। ताकि पर्यावरण को लाभ हो और स्थानीय लोगों को भी फायदा...