लखनऊ, अप्रैल 22 -- अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में गुरुवार को एक हजार पद के लिए कैंपस ड्राइव का आयोजन होगा। संस्था के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि लखनऊ एवं पंतनगर टाटा मोटर्स लिमिटेड कम्पनी कैंपस ड्राइव में अभ्यर्थियों को सीधे अप्रेन्टिसशिप एवं अस्थायी कामगार पद पर चयन करेगी। प्लेसमेंट अधिकारी एमए खां ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों को गुरुवार सुबह 10 बजे बायोडाटा और शैक्षिक प्रमाण के साथ आईटीआई परिसर में पहुंचना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...