हाथरस, दिसम्बर 5 -- हाथरस। बिजली विभाग की ओटीएस में तीन दिन में अब तक एक हजार पचास लोगों ने ओटीएस में पंजीकरण कराने के साथ 73 लाख रुपये का राजस्व हासिल किया। बकायेदारों को राहत देने के लिए निगम स्तर से तीन चरणों में ओटीएस में क्रियान्वयन किया गया है। पहले चरण में बकायेदारों को छूट का लाभ ज्यादा मिलेगा। 28 फरवरी तक तीन चरणों में ओटीएस लागू रहेगी। हाथरस जिले में बिजली विभाग द्वारा 65 बिजलीघरों के जरिए दो लाखे से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। पूर्व में आई ओटीएस में विभाग को लक्ष्य के सापेक्ष बकाया हाथ नहीं लगा था। अब बकायेदारों को ब्याज में राहत देने बकाया राजस्व को वसूलने के लिए निगम स्तर से तीन चरणों में ओटीएस का क्रियान्वयन किया गया है। एक दिसंबर से शुरू हुई ओटीएस में जिले के एक हजार पचास लोगों ने ओटीएस में पंजीकरण कराए ...