जमुई, फरवरी 10 -- जमुई, नगर संवाददाता शहर स्थित द्वारिका विवाह भवन में रविवार को दिव्यांग जनों व जीविका दीदियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जमुई विधानसभा अंतर्गत एक हजार से अधिक दिव्यांग जन और जीविका दीदी शामिल हुए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह समाजसेवी अमरेंद्र कुमार अत्री उर्फ खोखन सिंह व मौजूद लोगों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात जीविका दीदियों के द्वारा स्वागत गान व राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत की गई। जिसके बाद मुख्य अतिथि अमरेंद्र कुमार अत्री उर्फ खोखन सिंह के द्वारा मौजूद दिव्यांगों को कंवल और जीविका दीदियों को शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अमरेंद्र कुमार अत्री उर्फ खोखन सिंह ने मौजूद दिव्यगों और जीविका दीदियों की समस्याओं से भी...