मुजफ्फर नगर, मई 31 -- मोरना में नमामि गंगे जैविक खेती परियोजना के तहत द्वितीय चरण में क्षेत्रीय कर्मचारी और समूह संचालकों का फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के गठन हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक डा. जेपी शर्मा ने कहा कि एक हजार जैविक किसानों का उत्पाद खरीदने के लिए फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का गठन किया जा रहा है जो चयनित एक हजार किसानों का उत्पाद खरीदेगी। शिविर में वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक डा. जेपी शर्मा ने कहा कि नमामि गंगे जैविक खेती परियोजना के तहत क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरपौड़, मीरावाला, दरियाबाद, छछरौली, कसमपुर खोला, कैल्लापुर जसमोर आदि का चयन किया गया है। जिसमें किसान गन्ना, सररसों गेहूं, मूंग, बासमती चावल का उत्पादन कर रहे हैं। जिनके उत्पादन के लिए फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का गठन किया जा रहा है। शि...