लखीसराय, मई 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा कार्यन्वित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत कुल 1002 करोड़ की लागत से 1327 योजनाओं का शिलान्यास मंगलवार को वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया। भीसी के माध्यम से संचालित शिलान्यास कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र शामिल रहे। लखीसराय जिला में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत नगर परिषद लखीसराय में कुल पांच योजनाएं, नगर परिषद सूर्यग्रहा में कुल चार योजनाएं एवं नगर परिषद बड़हिया में कुल तीन योजनाएं स्वीकृत हुई है। नगर परिषद, लखीसराय अंतर्गत वार्ड संख्या 6 में माधव जी कोना से नरेश सिंह घर होते हुए वाल्मीकि महतो मोड़ तक ढक्कन सहित नाला निर्माण कार्य। नगर परिषद, लखीसराय अंतर्गत वार्ड संख्या 28 में लखमोहना...