ललितपुर, दिसम्बर 30 -- तालबेहट। पुलिस अधीक्षक ललितपुर मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में अवैध शराब, मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना पूराकला पुलिस ने ग्राम उगरपुर कबूतरा डेरा में दबिश देकर 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए मौके पर करीब एक हजार आठ सौ किलोग्राम लहन नष्ट किया है। इस दौरान एक महिला को गिरफ्तार किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तालबेहट रक्षपाल सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में थाना पूराकला पुलिस ने नियमानुसार वैधानिक प्रक्रिया पूरी करते हुए अभियुक्ता को हिरासत में लिया। गिरफ्तार अभियुक्ता की पहचान क्रांति पत्नी दिनेश निवासी ग्राम उगरपुर, थाना पूराकला, जनपद ललितपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने बरामद अवैध शराब को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुर...