लखनऊ, अक्टूबर 8 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में एक हजार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) को चमकाया जाएगा। यही नहीं यहां पर विद्यार्थियों को अत्याधुनिक ट्रेनिंग दी जाएगी। यह आईटीआई अपने आसपास की आईटीआई के विद्यार्थियों को भी अत्याधुनिक प्रशिक्षण दिलाने में मदद करेंगी। हब एंड स्पोक मॉडल के तहत संस्थान आपस में जुड़ेंगे। योजना को अमली जामा पहनाने के लिए राज्य स्तरीय संचालन समिति का भी गठन कर दिया गया है। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग का मकसद यह है कि पिछड़े व सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के आईटीआई में पढ़ रहे विद्यार्थियों को भी अत्याधुनिक प्रशिक्षण की सुविधा दिलाई जाए। केंद्र सरकार की नेशनल स्कीम फॉर अपग्रेडेशन ऑफ इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और नेशनल सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्किलिंग योजना के तहत यह कार्य किया ...