बाराबंकी, नवम्बर 20 -- देवा शरीफ। स्थानीय नगर में बीएलओ घर-घर न जाकर एक स्थान पर बैठकर गणना प्रपत्र भर रहे हैं। जिससे लोगों में बेहद नाराजगी है। बीएलओ के खिलाफ गुरुवार को देवा के लोगों ने हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शित किया। देवा आदर्श नगर पंचायत के मोहल्ला हुज्जाजी दो पूर्वी, हुज्जाजी दो पश्चिमी, शेख आदि मोहल्लों में बीएलओ द्वारा अपने चाहेतं और सभासदों के मकान पर बैठकर गणना प्रपत्र भरे जा रहे हैं। इसको लेकर मोहल्ला हुज्जाजी दो पूर्वी की जनता ने गुरुवार को हंगामा किया। कहा कि बीएलओ घर-घर आए और गणना प्रपत्र भरे। आदर्श नगर पंचायत के मोहल्ला हुज्जाजी दो पूर्वी के रहने वाली फरजाना, सुरैया,हाजिरा, उचमा ,नसीमुन, सालिया साजिदा, उजमा, रजिया और मोहम्मद काशिम, मुन्ना, जुबेर, समीम, बड़े मुन्ना आदि लोगों ने विरोध करते हुए कहा बीएलओ गणना प्रपत्र भरने ...