अल्मोड़ा, नवम्बर 21 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर शुक्रवार को विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर छापे मारे गए। इस दौरान खामियां मिलने पर एक मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबन की संस्तुति की गई। इसके अलावा 16 से स्पष्टीकरण भी मांगा। सुरक्षित दवा-सुरक्षित जीवन अभियान के तहत अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में रानीखेत से मजखाली तक के विभिन्न मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया। एक्सपायर्ड दवाइयों की जांच की गई। साथ ही मेडिकल स्टोर संचालकों के लाइसेंस भी चेक किए गए। निरीक्षण के दौरान कुछ मेडिकल मेडिकल स्टोरों में एक्सपायर्ड दवाइयां भी फ्रिज में स्टोर कर रखी गई थी। जो कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। एक्सपायरी बॉक्स नियमानुसार नहीं बनाए गए। कैश मेमो मैंटेन नहीं किए जा ...