नई दिल्ली, अगस्त 7 -- एक टेक स्टार्टअप के सीईओ @Spor ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल और एप्लिकेशन दोनों पूरी तरह से डिलीट करने की घोषणा की। उनका ट्वीट "deleting my Instagram today not just the app, the whole account it's time to be a man" सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया, और उस पर 33.9 मिलियन से अधिक बार व्यूज आए। इस सोशल‑मीडिया ब्रेक की घोषणा ने डिजिटल वेल‑बीइंग और सोशल डिटॉक्स पर एक नई बहस छेड़ दी है। बता दें कि Elon Musk ने हाल ही में Instagram को लेकर फिर से अपनी तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की निंदा करते हुए कहा कि वही तरीका जो हमें इससे आज़ादी दिला सकता है वह है इसे पूरी तरह से हटाना। सोशल मीडिया ब्रेक का नया ट्रेंड आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं।...